हरियाणा में बेखौफ बदमाश लगातार कर रहे वारदात, अब फरीदाबाद में शराब गोदाम पर फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गोली लगने से चार कारिंदे जख्मी, 1.60 लाख कैश लूट ले गए बदमाश

हरियाणा 18 मार्च। सूबे की भाजपा सरकार भले ही सुशासन के दावे कर रही है, लेकिन बेखौफ अपराधी लगातार शासन-पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। अब फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड इलाके में शराब के गोदाम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया।

जानकारी के मुताबिक तड़के चार हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। जि,ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश की। बताते हैं कि वहीं बदमाशों के हमले में गोदाम के दो कर्मचारी सोनू और पंकज के साथ गाड़ी ड्राइवर चंद्रप्रकाश और मोहित घायल हो गए। सभी घायलों को फरीदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। थाना सूरजकुंड के प्रभारी प्रहलाद के मुताबिक बदमाश अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर पैदल ही गोदाम में घुसे। उन्होंने पांच राउंड फायरिंग की और करीब 1 लाख 60 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

वहीं, पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की पांच टीमें गठित की गईं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

—————

 

Leave a Comment