मोहाली 9 नवंबर। मोहाली में जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर रविवार को दिनदहाड़े एक होटल के सामने फायरिंग की गई। बाइक सवार बदमाश ने होटल मालिक के बेटे पर टारगेट करते हुए 5 राउंड फायरिंग की। होटल मालिक के बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस गोलीबारी में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गया। अचानक हुई वारदात से लोगों में अफरातफरी मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार, हमले में हरियाणा का एक गैंगस्टर शामिल है। पीड़ित युवक भी उसे जानता है। फिलहाल, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दिए। बदमाश की घेराबंदी के लिए अन्य थाना क्षेत्रों में भी सूचना फ्लैश की गई है।
दिनदहाड़े पांच राउंड फायरिंग हुई
गोलीबारी दोपहर सवा एक बजे के करीब हुई। जिस युवक पर गोली चलाई गई, वो हरियाणा के यमुना नगर का रहने वाला एमएम क्राउन होटल के मालिक का बेटा है। उसका नाम गगन बताया गया है। एक कार मालिक ने बताया कि गोली उनकी कार में लगी है। पांच फायर हुए, जिसमें दो कारों को नुकसान हुआ है।
बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेट
कार मालिक ने बताया कि बदमाश मोटरसाइकिल पर आया था। जिस मोटरसाइकिल पर वह आया था, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। आते ही उसने हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गया।
—





