पंजाब 25 सितंबर। तरनतारन जिले के भिखीविंड कस्बे में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मंदिर वाला बाजार में स्थित चोपड़ा अस्पताल का है, जहां आज बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अस्पताल के बाहर पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इस घटना के पीछे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का हाथ है। उन्होंने कहा कि प्रभ दासूवाल विदेश में बैठकर युवाओं को गुमराह कर रहा है और फिरौती वसूलने के लिए ऐसे हमलों की साजिश रच रहा है। उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं और कानूनी कार्रवाई जारी है।
डीएसपी ने युवाओं से की अपील
डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने नौजवानों से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों से दूर रहें और गलत राह पर चलने से बचें। उन्होंने कहा कि “इस रास्ते का अंजाम बेहद बुरा होता है । वही कहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
—