सुनील बाजपेई
कानपुर 28 May । यहां बीते एक सप्ताह से आसमान से आग बरस रही है। सूर्य देव द्वारा धरती पर प्रेषित उनकी आग के ये गोले जिस तरह से तापमान को लगातार बढ़ाने में सफल है। उससे आम जन मानस बहुत बेहाल है। जिसमें बिजली की कटौती और उसकी आंख मिचौली भी लगातार इजाफा कर रही है।
हाल फिलहाल कानपुर का तापमान 45-46 डिग्री के आसपास चल रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ ही लोगों के बीमार होने का सिलसिला भी बढ़ गया है। लोगों का बीपी लो हो जा रहा है। लोग बेहोश होकर गिर रहे हैं। हैलट अस्पताल में 24 घंटे में 3 से 4 ऐसे मरीज पहुंचे जिनका बीपी लो था। काशी राम ट्रामा सेंटर और यूएचएम (उर्सला) में भी कई मरीज बेहोशी की हालत में पहुंचे। जिनका इलाज किया जा रहा है।
कुल मिलाकर लगातार बढ़ता तापमान और गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बीमार भी बना रहे हैं। वयस्क भी डिहाइड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की कतार लग रही है।
इस बीच मौसम विभाग ने भी गर्म हवा का सितम जारी रहने का अनुमान जताया है। जिसके मुताबिक सूरज के तल्ख तेवरों से परेशान लोगों की परेशानी अब लू और बढ़ाएगी।
बीते सप्ताह भर में पारा तेजी से बढ़ा है। जिससे डायरिया व डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इसी वजह से उल्टी दस्त, सिर दर्द, बेचैनी और घबराहट से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं इलेक्ट्रोलाइट की कमी से पेट दर्द की भी समस्या बढ़ रही है। आसमान का पारा तो दिन पर दिन चढ़ रहा है। इसीलिए भीषण गर्मी अपना प्रभाव भी दिख रही है। इस बीच बिजली कटौती और उसकी आंख मिचौली भी शहर के कई इलाकों में लोगों को रात भर सोने नहीं देती, जिससे लोगों में आक्रोश भी है जो धरना प्रदर्शन के रुप में भी सामने आ रहा है।