Listen to this article
लुधियाना/यूटर्न/16 जुलाई। महानगर के भदौड़ हाउस इलाके में एसी मार्केट के पास गोदाम की पहली मंजिल पर आग लग गई। जानकारी के मुताबिक गोदाम में रखे लगभग पचास लाख रुपये के रेडीमेड कपड़ों का स्टॉक जलकर खाक हो गया। आगजनी का देर से इसलिए पता लगा कि यह गोदाम एसी मार्केट के साथ बंद गली में है। बिल्डिंग तीन मंजिला है और काफी समय से बंद थी। बिल्डिंग में वेंटीलेशन का कोई भी रास्ता नहीं है। दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन सामने फ्लाईओवर होने की वजह से गाड़िया अंदर नहीं जा पा रही थीं। इसलिए लंबे पाइपों के जरिए पानी फेंककर आग बुझाई गई।
————-