हाईकोर्ट में लगी आग, लेडीज बार रूम समेत दो कमरे पूरी तरह जलकर खाक, 35 लाख का नुकसान

हाईकोर्ट में लगी आग, लेडीज बार रूम समेत दो कमरे पूरी तरह जलकर खाक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 23 जून। चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जबकि, मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर तुरंत काबू पाया। आग किस वजह से लगी? इसके बारे में पता नहीं चल सका है। उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस अग्निकांड में करीब 35 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 4:45 बजे हाईकोर्ट परिसर से कॉल आया, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। देखा कि महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित बार रूम में आग लगी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सुबह 5:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

समय पर काबू पाने से टली बड़ी दुर्घटना

नरूला ने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो लपटें मुख्य बार रूम तक पहुंच सकती थीं और नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित बार रूम पूरी तरह जल चुका है। रूम नंबर चार भी जल गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए वित्तीय सहयोग की आवश्यकता जताई गई है। बयान में आगे कहा गया है कि दान की राशि बार एसोसिएशन के अकाउंट्स ऑफिस में उचित रसीद के साथ जमा करवाई जा सकती है।