बैग पर किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंकी, जिससे आग लगी
हरियाणा 3 नवंबर। सिरसा में फाजिल्का रेवाड़ी एक्सप्रेस में एक बैग में अचानक आग लग गई। इससे पूरी बोगी में धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरा-तरफी मच गई। लोग खांसते हुए बोगी से बाहर आए।
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी बोगी खाली कराकर यात्रियों को दूसरी बोगियों में सवार कराया। करीब 35 मिनट के बाद ट्रेन डिंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। हालांकि पुलिस ने बैग रखने वाले व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया।आशंका जताई गई कि यात्रियों से भरी बोगी में नियमों को ताक पर रखकर पोटाशियम ले जाया जा रहा था। डिंग रेलवे स्टेशन में इस पोटाशियम में अचानक आग लग गई। हालांकि पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ ना होने की बात कही है।
बताते हैं कि फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन सिरसा स्टेशन से चली थी। डिंग स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो एक बोगी से धुंआ उठने लगा और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में ट्रेन को डिंग स्टेशन पर रोका गया और इमरजेंसी की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। वहां मौजूद यात्रियों ने घटना के वक्त बताया कि बैग में पोटाशियम था। किसी की ओर से इसमें बीड़ी फेंके जाने के कारण आग लगी। इसके बाद पूरे डिब्बे और सीट पर पीले रंग का पाउडर फैल गया। रेलवे पुलिस ने बैग मालिक व उसके परिवार को डिंग स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। इसके बाद चेतावनी देते हुए बैग वाले व्यक्ति व उसके परिवार को छोड़ दिया।
पता चला कि मुक्तसर से एक परिवार ट्रेन में सफर कर रहा था। उसके बैग में कपड़े थे व कुछ सामान था। उस पर किसी ने बीड़ी फेंक दी थी, जिससे उसमें आग लग गई। कोई ज्वलनशील पदार्थ संदिग्ध के पास नहीं पाया गया।
————