Listen to this article
डेराबस्सी 12 March : डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सिविल अस्पताल, डेराबस्सी को फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) सौंपे गए। ये यंत्र सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. धर्मिंदर सिंह को भेंट किए गए। डॉ धर्मिंदर ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि सिविल अस्पताल के प्रबंधकों व मरीजों को जब कभी भी बेहतर सुविधाओं की जरुरत या फिर जागरुकता व अन्य चेकअप लगाने की जरुरत होती है, डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य सबसे पहले बढ़चढ़कर योगदान करते आ रहे हैं। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि इससे सिविल अस्पताल का सुरक्षा तंत्र और अधिक मजबूत बनेगा। डॉ. आकाश गोस्वामी, महासचिव, डॉ. वरुण अत्री, डॉ. गुरशरण आनंद, डॉ. नरिंदर शर्मा, डॉ. शुभम, डॉ. निधि गुप्ता भी उपस्थित थे।