अशोका हार्डवेयर स्टोर की दूसरी मंजिल पर लगी आग, लाखों का सामान जला, हाईड्रोलिक सीढ़ी से पाया काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 2 जून। रविवार की दोपहर भीड़भाड़ वाले इलाके घुमारमंडी में एक हार्डवेयर के शोरूम में अचानक आग लग गई। आग लगी देख वर्करों ने भागकर अपना बचाव किया। जिसके बाद शोरुम मालिक ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन लगातार आग बढ़ती रही। देर शाम तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाती रही। रात सात बजे तक पांच गाड़ियां लग चुकी थी। वहीं अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। लेकिन बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार अशोका हार्डवेयर स्टोर पर रोजाना की तरह सुबह वर्कर काम कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर अचानक धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते आग लग गई। जिसके बाद आग की लपटे बाहर तक फैल गई।

आसपास के दुकानदारों ने निकाला सामान
इस दौरान आग साथ वाली दुकानों की दीवारों तक भी पहुंच गई। जिसके चलते आसपास की दुकानों के दुकानदारों द्वारा भी अपना सामान बाहर निकाला गया, ताकि वह आग की चपेट में न आ सके। वहीं लोगों द्वारा भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्टोर मालिक और उनका परिवार मौके पर पहुंचा।

हाईड्रोलिक सीढ़ी लगाकर पाया काबू
जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड विभाग की और से दूसरी मंजिल पर आग लगने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। जिसके चलते विभाग द्वारा स्पेशल गाड़ी लाई गई। जिसकी हाईड्रोलिक सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई।
—-

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है