watch-tv

फरीदाबाद : इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में लगी आग, फटाफट स्टाफ मेंबर खिड़कियों से कूदे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ड्राइवर की सूझबूझ और लोगों की मदद से बड़ा हादसा टला, पलवल जा रही थी स्टाफ बस

फरीदाबाद/यूटर्न/26 अक्टूबर। यहां शनिवार की सुबह स्टाफ मेंबरों को ले जा रही इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग लग गई। बस उनको पलवल स्थित फैक्ट्री लेकर जा रही थी। जिस वक्त आग लगी, बस में 8 कर्मचारी बैठे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक बस में आग की लपटें निकलने लगी और धुआं भरने लगा तो ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद कर्मचारियों ने बस की खिड़कियों से छलांग लगाकर जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। बस में सवार स्टाफ मेंबरों ने बताया कि वह पलवल के दुधौला स्थित विशाल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं। बस कंपनी की है, जो रोजाना की तरह कर्मचारियों को लेने के लिए बस कल्याण पुरी चौक पर आई थी।
शुक्र है, कुछ स्टाफ मेंबर ही चढ़े थे :
बताते हैं कि हादसे से पहले तक महज 7-8 कर्मचारियों को बिठाकर बस आगे बढ़ी थी। उसी दौरान फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके स्थित कल्याणपुरी चौक पर बस में अचानक आग लग गई। इंजन से तेज धुआं निकलकर बस में भी भरने लगा। यह देख ड्राइवर ने तुरंत बस को रोका। उसने जैसे ही इंजन में पानी डाला तो आग और भड़क गई। इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को खाली कराया। इसी बीच आसपास के लोग भी यह देख मदद के लिए दौड़कर आए। हालांकि आग बढ़ती गई और वह उस पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल की गई। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो हादसा बड़ा हो सकता था। ड्राइवर की सूझबूझ और आसपास के लोगों की मदद के साथ समय पर फायर ब्रिगेड आने के चलते बड़ा हादसा टल गया।
———-

 

Leave a Comment