पटियाला 19 मई। पटियाला में दो जगह पर भीषण गर्मी की घटनाएं हुई है। 21 नंबर ओवरब्रिज के नजदीक चलते ट्रक में आग लगी है। दूसरी घटना दौलतपुर गांव में हुई है, जहां झुग्गियों में रखे कबाड़ को आग लग गई। कबाड़ में लगी आग से इलाका पूरी तरह से धुएं की चपेट में आ गया जबकि 21 नंबर ओवरब्रिज पर ट्रक की आग को समय रहते बुझा लिया गया। हालांकि आग बुझने के बाद देखा तो ट्रक के इंजन वाला हिस्सा जलकर राख हो चुका था। ड्राइवर मे समय पर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। इन दोनों ही घटनाओं में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। दौलतपुर में झुग्गियों के बीच कबाड़ का सामान काफी मात्रा में रखा हुआ है। यहां पर रविवार दोपहर को आग लगने के बाद इलाके में काला धुआं फैल गया। यह देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि कबाड़ में आग लगी हुई है लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं बुलाई हुई थी। झुग्गी में रहने वाले लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि आग लगी नहीं बल्कि किसी ने जानबूझ कर लगाई है। फिलहाल बाद दोपहर तक आग जल रही थी।
पटियाला में चलते ट्रक और झुग्गियों में लगी आग, लोगों में फैली दहशत, फायर विभाग ने पाया काबू
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं