हरियाना/यूटर्न/15 सितंबर: गुरुग्राम के खेडक़ी दौला टोल प्लाजा के पास शनिवार रात सडक़ पर उस समय कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया जब यहां एक बस में आग लग गई। दरअसल, चलती सिटी बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई, लोग चलती बस से कूदकर भागने लगे। जानकारी के अनुसार बस में 30 से ज्यादा सवारियां थीं। चलती बस में ड्राइवर को पिछला टायर जाम होने का अहसास हुआ। कुछ देर में बस के रियर टायरों में आग लग गई, आग लगने का पता लगने पर बस में चीख-पुकार मच गई। यात्री चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाकर भागने लगे। इससे पहले की ड्राइवर कुछ कर पाता बस तेज झटके के साथ रुक गई।
डक़ पर लग गया था जाम
पीक टाइम होने के चलते सडक़ पर हैवी ट्रैफिक था। बस में आग लगने से सडक़ पर जाम लग गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल था। मामले की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाडिय़ां पहुंची। पुलिस ने किसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
आग लगने की सूचना पाकर यात्री बस की खिड़कियों से कूदने लगे। बस रुकने के बाद किसी तरह ड्राइवर ने एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई यात्री घायल नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। ड्राइवर और परिचालक से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस यातायात बहाल रखने का काम कर रहे हैं।
————–
गुरुग्राम में खचाखच भरी बस में लगी आग, जान बचाने के लिए चलती बस की खिड़कियों से कूदे लोग
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं