लुधियाना 15 अप्रैल। पक्खोवाल रोड स्थित गांव दाद की ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी के एक घर में अचानक कमरे में बड़े सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिस कारण कमरे में आग लग गई। कमरे में बंद एक चार साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और बच्ची को बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान चार साल की नीतू के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पतााल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक नीतू पहली कक्षा में पढ़ती थी। उसके माता-पिता ने उसे कमरे में बंद किया हुआ था।
कमरे में बंद कर नौकरी पर गए थे माता पिता
उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर हरपाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी नीतू के साथ पिछले चार साल से एक घर में केयरटेकर के तौर पर रह रहा था। एनआरआई ने उन्हें घर की पहली मंजिल पर एक कमरा मुहैया कराया है, जबकि बाकी इमारत पर ताला लगा हुआ है। हरपाल ने बताया कि वह घरों में माली का काम करता है और सुबह जल्दी घर से निकल जाता है। उनकी पत्नी भी घरों में साफ सफाई का काम करती है और वह अपनी 4 साल की बेटी को कमरे में बंद करके सुबह जल्दी चली जाती है। वे अपनी बेटी को खाना खिलाने के लिए सुबह साढ़े बजे तक घर लौटते हैं। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें कमरे में आग की लपटें उठने की जानकारी दी। जब वह घर पहुंचा तो नीतू मृतक पड़ी थी। वहीं एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने कहा कि ऐसा संदेह है कि गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण कमरे में आग लग गई। पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता के बयान के बाद सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।