बब्याल रोड के अग्रवाल कॉम्पलेक्स में सोमवार सुबह एक दो मंजिला किराना दुकान में अचानक आग लग गई। तेज़ धुआं उठता देख पड़ोसी घबरा गए और तुरंत इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए थे और स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे थे।
दुकान मालिक पवन सहगल ने बताया कि वह रोज की तरह रात में दुकान बंद करके गया था, लेकिन सुबह फोन आया कि दुकान में आग लग गई है।
मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रखा लाखों रुपये का किराना सामान आग की वजह से पूरी तरह खत्म हो गया।
