जीरकपुर 11 April : स्पा सेंटर की आड़ में देव व्यापार का काम करने का मामला सामने आया है इस मामले में पुलिस ने 5 पीड़ित लड़कियों को छुड़वाया है वही अंबाला निवासी स्पा मलिक सतनाम सिंह मैनेजर दिनेश शर्मा निवासी पानीपत और ग्राहक सुनील शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है ढली थाना की पुलिस ने मैनेजर तथा ग्राहक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी प्रीत कमर के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई हैवहीं कोई अन्य शिकायत मिलती है तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी ढकोली पुलिस को एक शिकायत मिली थी के पास केंद्र की आड़ में देव व्यापार का धंधा चल रहा है पुलिस ने मौके पर छापेमारी की इस दौरान पांच लड़कियां पुलिस को मिली जिन्हें पुलिस ने थाने लाकर जांच करने के बाद छोड़ दिया जब के ग्राहक तथा मैनेजर को हिरासत में ले लिया पुलिस के अनुसार यह कारोबार पिछले 5 महीना से चल रहा था इससे पहले स्पा चलाने वालों के खिलाफ कोई मामला सामने नहीं आया है।
