30 अगस्त- पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार शाम को गिल रोड फ्रेंड धर्म कांटा के पास एक सरिया कारोबारी के वर्कर अनिल से उन्हीं के पुराने किसी वर्कर ने धारदार हथियार के बल पर लूट की। अनिल के मुताबिक करीब 48 से 50 लाख रुपए उससे लूट लिए है। लूट करने वाला उन्हीं का पुराना वर्कर है।
इतनी बड़ी लूट की रकम को पुलिस वेरिफाई अब कर रही है। फिलहाल पता चला है कि पुलिस ने करीब 10 से 12 लाख रुपए नकदी लूट का जिक्र FIR में किया है। बाकी की रकम को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लूटी गई रकम की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। पूरा हिसाब करने के बाद लूट की रकम का असल में पता चल पाएगा। लुटेरा स्कूटी पर सवार होकर आया था। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने गिल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है।
लुटेरा एक स्कूटी पर सवार होकर आया था। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी पिछले 10 दिन का पुलिस रिकार्ड चेक कर रही है ताकि पता चल सके कि लुटेरा कितने दिनों से इलाके में रेकी कर रहा था। वहीं कई अन्य कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि इस लूट की घटना को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
