बुटीक संचालक द्वारा सुसाइड़ करने के मामले में तीन फाइनेंसरों समेत पांच पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी को रेड जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 मई। न्यू किदवई नगर में बुटीक संचालक गगनदीप लवली द्वारा फाइनेंसरों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने फाइनेंसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने न्यू किदवई नगर की रचना की शिकायत पर सुखमनी फाइनेंस कंपनी के बाबा, राहुल, बब्बा, वेस्टर्न यूनियन के दीपक और ए फाइनेंस कंपनी के सहिज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालाकि अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रेड शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता रचना मृतक गगनदीप की पत्नी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उक्त आरोपियों का गगनदीप के साथ पैसों का लेनदेन चल रहा था। गगनदीप ने उनके कुछ पैसे देने थे। जिस कारण आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहे थे। जिससे परेशान होकर गगनदीप ने 27 मई को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मरने से पहले बनाई वीडियो
बता दें कि गगनदीप की और से फंदा लगाकर खुदकुशी करने से पहले अपनी वीडियो बनाई गई। वीडियो में उसने कहा कि वह जिसमें उसने पहले अपनी मम्मी पापा से माफी मांगी। जिसके बाद अपनी मौत का कारण कुछ फाइनेंसरों को बताया है। उसने कहा कि सुखमनी फाइनेंसर के मालिक बाबा से 1.40 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके 1.36 लाख रुपए वापिस भी कर दिए थे। लेकिन वह सिर्फ चार हजार रुपए के लिए परेशान कर रहा था। उसने एक दिन पहले अपने लड़के राहुल व बब्बा को घर भेजा था। जिन्होंने उसके साथ झगड़ा किया था। इसके अलावा पेट्रोल पंप अमरपुरा के सामने दीपक नामक फाइनेंसर भी उसे धमका रहा था। वहीं शू मार्केट में स्थित ए फाइनेंसर के सहज द्वारा अपने ऑफिस बुलाकर उसे जलील किया गया।