पंजाब 20 अक्टूबर। मुक्तसर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बैंक मैनेजर का शुक्रवार देर शाम को नहर से लाश व कार बरामद हो गई है। शुरुआत जांच में पता चला कि बैंक मैनेजर सिमरनदीप सिंह को समझौता कराने के बहाने बुलाया गया। जिसके बाद उसके दोस्त छह डॉक्टरों समेत आठ लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर 6 डॉक्टरों सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में मृतक बैंक मैनेजर सिमरनदीप सिंह की पत्नी अमनदीप कौर ने कहा कि उसका पति सिमनदीप सिंह एवं उसके दोस्त काका संधू की कोठी में पार्टी करने गए थे। उसके पति ने काकू संधू से चार लाख रुपए लेने थे, जिसे लेकर कुछ समय पहले उनका काकू संधू से झगड़ा भी हुआ था। 16 अक्टूबर को उसके पति ने बताया था कि उसके दोस्त काकू संधू के साथ समझौता करवा रहे हैं, जहां ये सभी 8 दोस्त पार्टी कर रहे थे। रात के समय उसकी एक बार अपने पति से बात हुई और उसने जल्दी घर आने की बात कही थी।
दोस्तों ने की हत्या
इसके बाद उसके पति का फोन बंद हो गया और वह घर वापस नहीं आया। उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसके पति का शव और कार नहर से मिली। बयानकर्ता के अनुसार उसके पति का उसके दोस्तों द्वारा हत्या की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में काकू संधू, डॉ संदीप संधू, डॉ. गुरराज सिंह, डॉ. अमनिंदर सिंह, डॉ. उपमिंदर सिंह, डॉ. गुरप्रीत बराड़, डॉ. महेश इंदर संधू और रिंकू बावा के खिलाफ आईपीसी की धारा 103 (2) और 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।