watch-tv

साईकिल कारोबारी राजिंदर नारंग और चिराग नारंग पर FIR .  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 Feb  : इंडस्ट्रियल एरिया सी की कैपेक्स स्कैफफोर्म के अमन कपूर की शिकायत पर थाना साहनेवाल में नारंग इंटरनेशनल के राजिंदर नारंग और चिराग नारंग पर FIR दर्ज, 42 न FIR अनुसार धारा 331(3)  ,324 (2),61 (2) के तहत नारंग इंटरनेशनल के राजिंदर नारंग और चिराग नारंग पर मामला दर्ज किया गया है जानकारी अनुसार शिकायत कर्त्ता ने पुलिस को आरोपियों द्वारा उनकी फैक्टरी में घुस कर छत पर लगा मोबाईल टावर तोड़ने और उसका सामान डेमेज करने के आरोप लगाए हैं अमन कपूर ने आरोपियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज एवं पर्याप्त दस्तावेज सौंपे है जिसकी जाँच के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है यही नहीं मामले में अभी कई आरोपियों के नाम शामिल होने के संकेत है ! चर्चा है की मामले में कई संस्थाओं के प्रधानों द्वारा समझौते का दबाव बनाने की भी कोशिश की जा रही है! वही अभी धमकाने एवं कई अन्य धाराओं में और भी मामले एवं धाराएं शामिल किए जाने के संकेत है !

Leave a Comment