लुधियाना 14 March : तरनजीत सिंह की शिकायत पर थाना टिब्बा में वकालत की जाली डिग्री मामले में सुखमनी सिंह उर्फ़ मनी और डेविड गिल पर फिर दर्ज की गई है , वीरवार देर रात दर्ज हुई FIR में आरोपियों पर IPC की 4 धाराओं 318 (4), 336(3) ,338,340 के तहत मामला दर्ज किया गया है हालाँकि मामले में सुखमनी सिंह उर्फ़ मनी के पार्टनर हरप्रीत सिंह का भी जिक्र किया गया है लेकिन शुरुआती दौर में सुखमनी सिंह उर्फ़ मनी और डेविड गिल को ही नामजद किया गया है लेकिन कई अन्यों को रडार पर रखने के स्पष्ट संकेत प्रतीत हो रहे है , FIR में दोनों आरोपियों पर राजस्थान अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी की जाली डिग्री एवं सर्टिफिकेट तैयार करते हुए खुद को वकील बताने एवं अन्यों को भी जाली डिग्रियां देते हुए ठगी करने के गंभीर आरोप लगाए गए है , FIR में दोनों आरोपियों पर सामान्य जनता और समाज को गुमराह करने के उदेश्य से जाली सर्टिफिकेट के आधार पर यूपी में एनरोल करवाया गया जबकि वकील की वेश भूषा एवं पहरावे में लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बार परिसर में निरंतर उपस्थिति दौरान लाखों लोगों को लीगल सेवाएं देते हुए धोखाधड़ी की भी बात की गई है !