watch-tv

जालंधर के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर सहायक पर FIR दर्ज, LDP प्लाट में करोड़ों रुपए की ज़मीन पत्नी के नाम करवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 2 जनवरी। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में सीनियर सहायक रहे संजीव कालिया के खिलाफ करप्शन का केस दर्ज किया गया है। संजीव कालिया ने जालंधर में तैनाती के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपए का प्लाट लिखवाया है। इसका खुलासा डेली संवाद ने किया था। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने संजीव कालिया, सीनियर सहायक, नगर सुधार ट्रस्ट, जलंधर (अब होशियारपुर में तैनात) के खिलाफ नगर सुधार ट्रस्ट, जलंधर में अपने पद का दुरुपयोग कर अनियमितताएं करने और पत्नी के नाम पर प्लॉट की घपलेबाजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

संजीव कालिया ने ऐसी की धांधली
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत संख्या 75/2022 की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त संजीव कालिया के खिलाफ दविंदरपाल कौर से प्लॉट नंबर 828 की बिना निर्माण फीस 14,35,350 रुपए हासिल किए बिना और डीलिंग हैंड न होने के बावजूद अपने पद का दुरुपयोग कर अप्रैल 21, 2010 को एक पत्र लिखकर उक्त प्लॉट के खसरा नंबर की रिपोर्ट देने के लिए पटवारी को लिखा था। इसके बाद पटवारी ने खसरा नंबर संबंधित रिपोर्ट सुपरिटेंडेंट सेल्स को भेजी लेकिन संजीव कालिया ने सुपरिटेंडेंट को बाईपास करते हुए बिना बिना निर्माण फीस 14,35,350 रुपए हासिल किए बिना ही सीधे तौर पर तत्कालीन चेयरमैन से उक्त प्लॉट दविंदरपाल कौर के नाम पर आवंटित करवा लिया।

Leave a Comment