कंगना थप्पड़कांड में CISF महिला जवान पर FIR दर्ज, जमानती धाराएं लगाने से थाने में हुई जमानत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 8 जून। अभिनेत्री व हिमाचल की मंडी से नव चयनित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थपपड़ मारा गया था। इस मामले में मोहाली पुलिस के एयरपोर्ट थाने ने कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट करना) और 341 (रास्ता रोकना) के तहत मामला दर्ज किया है। हालाकि दोनों धाराएं जमानती हैं, जिसके चलते कुलविंदर कौर की गिरफ्तारी नहीं हुई। उसे पुलिस थाने से ही जमानत मिल गई है। हालाकि अभी कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ ने अपने हिरासत में रखा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदिरा गांधी ने जूती के नीचे कुचला जैसे दिए थे बयान
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’ वहीं उसने धरने में बैठी महिलाओं को 100-100 रुपए किराए पर लेकर आने की बात भी कही थी।