सरकारी कॉलेज के फाइन आर्ट्स स्टूडेंट्स ने किया आर्ट गैलरी, म्युजियम का दौरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  26 March : सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी के फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए राजकीय संग्रहालय तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के संग्रहालय एवं कला दीर्घा का एक दिवसीय भ्रमण आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान विद्यार्थियों को चित्रकारों की विभिन्न कार्य पद्धतियों और शैलियों को करीब से जानने और देखने का अवसर मिला। पंजाब विश्वविद्यालय में आर्ट अनप्लग्ड प्रदर्शनी को देखते हुए विद्यार्थियों ने कलाकारों द्वारा अपनी कृतियों में प्रयुक्त कला तत्वों और सिद्धांतों को समझा। उन्होंने सरकारी संग्रहालय में प्राचीन चित्रकलाओं और मूर्तियों को देखकर कला के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरे का नेतृत्व सरकारी कॉलेज डेराबस्सी के ललित कला विभाग के प्रमुख प्रो. नवजोत कौर, प्रो. रविंदर सिंह और प्रो. किरणप्रीत कौर के मार्गदर्शन में यह दौरा छात्रों के लिए उपयोगी और फायदेमंद रहा।

 

फोटो सहित :सरकारी कॉलेज के फाइन आर्ट्स स्टूडेंट्स ने किया आर्ट गैलरी, म्युजियम का दौरा

Leave a Comment