दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने मिडल कलास पर खेला बडा दांव,12 लाख की इनकम पर आय टैक्स में छूट
पंजाब 1 फरवरी: शनिवार को पेश हुए बजट 2025 में भाजपा ‘मिडिल क्लास’ को लेकर बड़ा दांव खेलती नजर आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 8 वें बजट में ऐलान करते हुए स्पष्ट किया कि 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। वही पहली बार महिलाओं की वित्तीय सवतंत्रतता और एस सी वर्ग की अपलिफ्टमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें २ करोड़ रु तक कोलेट्रल फ्री लोन चर्चा का
विषय रहा इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है। लेकिन इस बात का आंकड़ा नही है कि एक लाख रूपए महीना कमाने वालों की संख्या कितनी है। आम बजट को लेकर अलग अलग सैक्टर के लोगों ने कुछ इस प्रकार से अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
बाजार में बढ़ेगा कैश फ्लो : अविश्नाश गुप्ता
आरएन गुप्ता के अविश्नाश गुप्ता ने कहा की इनकम टैक्स स्लैब में छूट से बाजार में कैश फ्लो बढ़ेगा। 6 जीवनरक्षक दबाईयों पर आयात शुल्क पांच पतिशत कम करना सराहनीय कदम है।
आर एंड डी सेंटरों पर फोकस सराहनीय : सेठ
फीको के चेयरमैन केके सेठ ने कहा बजट में सरकार द्वारा आर एंड डी सेंटरों के लिए 20 लाख करोड़ का फंड रखा गया है जो की मैन्युफैचरिंग सैक्टर को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है
कंज्यूमर फ्रेंडली बजट है : अम्ब्रीश जैन कंगारू
केजिओसी के एमडी अम्ब्रीश जैन ने कहा की यह एक कंज्यूमर बजट है जिसका फायदा देश की 25 % जनसँख्या को मिलेगा आम आदमी के पास पैसा होगा तो खुदरा बाजार खुलेगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत सरहानीय : रजनीश आहूजा
अपैक्स चैम्बर के प्रधान रजनीश आहूजा ने कुल 1,000औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत किए जाने का स्वागत किया उन्होंने कहा वित्त मंत्री ने मेक फॉर इण्डिया का नारा दिया है और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंडस्ट्री की रीड की हड्डी है
msme और एक्सपोटर्स पर फोकस : रल्हन
हैण्ड टूल इंडस्ट्री के प्रधान एससी रल्हन ने कहा की सरकार ने बजट में msme और एक्सपोटर्स पर फोकस किया है दस्तावेजों की प्रोसैसिंग को आसान बनाया गया है वही कॉप्पर को ड्यूटी फ्री एवं स्टील पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाना मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर को उत्साहित करने जैसा है
राज्य सरकारों को इंटरस्ट फ्री लोन सरहनीय : अश्विनी कुमार
फियो इण्डिया के प्रधान अश्विनी कुमार ने कहा की बजट में लॉजिस्टिक्स पर फोकस ,msmse की लिमिट 20 करोड़ एवं कोलेट्रल फ्री लोन ,राज्य सरकारों को इंटरस्ट फ्री लोन मोदी सरकार के दुर्गामी विजनरी को दर्शाता है
विकसित भारत की और अग्रसर : जे आर सिंघल
ईस्टमैन कास्ट फोर्ज के जे आर सिंघल ने कहा की यह बजट 2047 में 10 ट्रिलियन इकोनॉमी की और अग्रसर बजट है फिजिकल डैफिसिट 44 होना सरकार की सूझवान सोच को दर्शाता है
स्टार्टअप को बढावा : उपकार आहूजा
सीआई सीयू के प्रधान उपकार आहूजा अनुसार मोदी सरकार ने आम बजट में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को सस्ते लोन देने का एलान किया। निर्मला सीतारमण ने अपनी शुरुआती भाषण में कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है। देश में लेदर स्कीम के तहत 22 लाख रोजगार पैदा होंगे।
बजट में दोहरा मापदंड : जिंदल जी 13
जी१३ बाइसाइकिल फोरम के प्रधान रजिंदर जिंदल ने कहा की बजट में दोहरा मापदंड देखने को मिल रहा है एक तरफ आर एंड डी के लिए फंड रखा गया है वही साईकिल एवं दो पहिया वाहनों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करते हुए मैन्युफैचरिंग सैक्टर के होंसले ध्वस्त किए जा रहे है।
रॉ मैटीरियलों की बढ़ेगी उपलब्धता : कुलार
फीको प्रधान गुरमीत कुलार ने कहा की बजट में कई तरह के रॉ मैटीरियलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम की गई है जिससे रॉ मैटीरियल की उपलब्धता बढ़ेगी और मैन्युफैचरिंग को बढ़ावा मिलेगा इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने से ईवी बैटरीयां,स्कूटर इत्यादि सस्ते हो सकते है
मीडियम सैक्टर पर फोकस अच्छा कदम : विश्वकर्मा
यूसीपीएमए के पूर्व प्रधान चरणजीत विश्वकर्मा ने बजट को 10 में से 7 मार्क्स देते हुए कहा की ऐसा लगता है की सरकार ने लम्बे समय से पीस रहे मीडियम सैक्टर पर फोकस किया है एमएसएमई की लिमिट 10 करोड़ करने से थोड़ी राहत मिलेगी
मसमे सैक्टर होगा प्रोत्साहित : केके गर्ग
आल इण्डिया इंडक्शन फरनेस के के गर्ग ने कहा की बजट अनुसार एमएसएमई को 5 करोड की बजाये 10 करोड का कर्जा मिलेगा, इससे पंजाब मसमे सैक्टर प्रोत्साहित होगा वही व्हीकल,एलसीडी,एलईडी ससते होगें।
कई रॉ मैटीरियल होंगे सस्ते : भवरा
फास्टनर एसो के प्रधान नरेंदर भवरा ने कहा की बजट अनुसार कोबाल्ट,लीथियम,आयन बैटरी के कचरे और जिंक पर प्राथमिक शुल्क हटाया गया। इससे इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।
फ़ूड हो सकता है सस्ता : अमरवीर सिंह
पंजाब होटल एंड रेस्टुरेंट के प्रधान अमरवीर सिंह ने कहा की बजट अनुसार सी फूड में 5 प्रतिशम कस्टम घटा कर 2.5 फीसदी कस्टम लगेगा किसानों की क्रेडिट लिमट बढा कर 3 लाख से 5 लाख की गई। इससे फ़ूड सस्ता होने के संकेत है।
टैक्सटाइल सैक्टर :
निटिड फैब्रिक इम्पोर्ट पर मिनिमम ड्यूटी बढ़ाना अच्छा कदम : राजीव गर्ग
नार्थ इण्डिया टैक्सटाइल एसो के पूर्व चेयरमैन राजीव गर्ग ने कहा की बजट में निटिड फैब्रिक्स और अन्य कई चीजों पर मिनिमम इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ा कर 115 रु किए जाने से लुधियाना की टैक्सटाइल इंडस्ट्री को बूत मिलेगा।
मेक फॉर इण्डिया समय की मांग : वीके गोयल
शिवा टैक्सटाइल ग्रुप के सीईओ वीके गोयल ने कहा की आज भारत की जनसँख्या करीब 145 करोड़ है जो पुरे विश्व के लिए सबसे बड़ी मार्किट है ऐसे में देश के लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए मेक फॉर इण्डिया समय की मांग है
स्लैब बढ़ाने से
इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से पूरी इंडस्ट्री को होगा लाभ : राहुल वर्मा
पीडीए फोकल पॉइंट के डायरेक्टर राहुल वर्मा ने कहा की निटिड फैब्रिक पर मिनिमम इम्पोर्ट ड्यूटी 115 रु करने से डाइंग , कैमिकल ,प्रोसैसिंग ,फिनिशिंग , स्विंग इंडस्ट्री को भी लाभ पहुंचेगा।
लुधियाना टैक्सटाइल को मिलेगा प्रोत्साहन : किंट्टी ठुकराल
ठुकराल फैब्रिक्स के किंट्टी ठुकराल ने कहा की निटेड फैब्रिक पर मिनिमम इम्पोर्ट ड्यूटी 10 से बढ़कर 20 % एवं 115 रु जो ज्यादा है लगाईं गई है इससे लुधियाना फैब्रिक निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
45 वी में नहीं दी राहत : सोनू निलिबार
पंजाब सूट एंड साड़ी के प्रवक्ता सोनू नीलीबार ने कहा की बजट में ४५वी कानून में राहत की उम्मीद थी लेकिन इसे दरकिनार कर छोटे कारोबारियों को मायूस किया है। खुदरा बाजार में उधार ना मिलने से काम ही नहीं रहेगा तो आय नहीं होगी फिर इनकम टैक्स स्लैब की छूट की काम की।
पंजाब इंडस्ट्री को मिलेगा प्रोत्साहन : अमित थापर सीआईआई
सीआईआई पंजाब के अमित थापर ने कहा की लुधियाना और पंजाब MSME इंडस्ट्री का हब है थापर ने बताया की अब मीडियम की लिमिट एवं निवेश का दायरा 50 करोड़ से बढ़ा कर 125 करोड़ का निवेश और सेल में 250 करोड़ से बढ़ा कर 500 करोड़ किए जाने से राज्य की 90 % इंडस्ट्री कवर हो जाएगी जिससे अब इंडस्ट्री की मसमे बहुत से लाभ मिल सकेंगे।
खिलौने का ग्लोबल हब नई इंडस्ट्री का आगाज : जगोता यांगमैंन
यांगमैंन ब्लैंकेट और आल इण्डिया ब्लैंकेट ऐसो के प्रधान रमेश जगोता ने देश में खिलौने का ग्लोबल हब बनाने के फैंसले का स्वागत किया , जिसमें हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौनों का निर्माण होगा। इससे एक नई इंडस्ट्री का भी आगाज होगा
टैक्निकल टैक्सटाइल के फंड से होगा लाभ : विनोद थापर
निटवियर एंड टैक्सटाइल के प्रधान विनोद थापर ने कहा की टैक्निकल टैक्सटाइल के फंड देना अच्छा कदम है क्रेडिट लिंक लोन की लिमिट 5 करोड़ करने से मसमे को लाभ मिलेगा
रियल एस्टेट
इंफ़्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा : महेंद्र गोयल
क्रडाई लुधियाना के प्रमुख मोहिंदर गोयल ने कहा की बजट में राज्यों को इंफ़्रा स्ट्रक्चर के विकास के लिए इंटरस्ट फ्री लोन देने की बात कही है इससे राज्यों की कनैक्टिविट बढ़ेगी। रियल एस्टेट को फायदा होगा
कनेक्टिविटी बढ़ने से रियल एस्टेट को मिलेगा बूस्ट : कवातरा
वेस्टर्न लिविंग के एमडी हिमांशु कवातरा ने कहा की बजट में देश भर में राज्यों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया है जिससे पंजाब और लुधियाना के रियल एस्टेट को बूस्ट मिलेगा।
टैक्स :
सीए विशाल गर्ग अनुसार बजट 2025 का नया टैक्स ?
0-12 लाख तक कोई टैक्स नहीं
12-15 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
15-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
20-25 लाख तक 25प्रतिशत टैक्स
25 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत टैक्स
स्टॉक मार्किट :
बजट में नहीं करंट : टी एस थापर
लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल के टी एस थापर ने कहा की 40 साल में पहला बजट है जिससे बाजार में उथल पुथल नहीं हुई निफ्टी केवल 100 150 अंक ऊपर नीचे होती नजर आई , बाजार थका हुआ है बजट का सही प्रभाव आगामी सप्ताह में लगेगा
बेकार बजट : चेतन प्रकाश
लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल के चेतन प्रकाश ने कहा की एकदम बेकार बजट है । महंगाई पर,बेरूजगारी पर व किसानों को सुविधा देने के नाम पर वित्त मंत्री ने एक लफज नही बोला। जबकि बजट सैशन शुरू होते ही विरोधी पक्ष ने महांकुंभ में मारे गये लोगों की संखया के बारे बवाल किया।