एमएलए रंधावा की मांग पर वित्त मंत्री पंजाब ने लगाई मोहर
डेराबस्सी 26 March : हलके में कोर्ट परिसर बनाने की चिरप्रतिशत मांग को पूरा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक बड़ा ऐलान किया। पंजाब विधानसभा के चालू बजट सत्र में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पंजाब में डेराबस्सी, खन्ना और पातड़ा में 132 करोड रुपए की लागत से ज्यूडिशल कोर्ट परिसर बनाए जाएंगे। मंत्री चीमा ने कहा कि पूरे प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह 132 करोड रुपए का प्रावधान आगामी 2025-26 के बजट में रखा गया है।
डेराबस्सी के हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा इस बजट सत्र में डेराबस्सी हलके के लिए कई अहम प्रोजेक्ट पर सरकार से न केवल मंजूरी ले चुके हैं बल्कि इसके लिए फंड्स का प्रावधान भी करने में कामयाब रहे हैं। रंधावा ने ही 25 फरवरी में भी राजस्व मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां के समक्ष प्रस्तावित कोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण और खाली किए गए तहसील काॅम्पलेक्स का मुद्दा उठाया था। जहां कोर्ट के निर्माण बारे पूछा गया, वहीं तहसील कॉम्पलेक्स खाली करने पर अलग जगह चल रहे एसडीएम सहित कई कार्यालयों को लेकर सवाल उठाए। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आश्वासन दिया था कि जवाहरपुर में न्यायिक परिसर का निर्माण पूरा हो जाएगा तो एसडीएम सहित अन्य कार्यालय अपने पुराने स्थान पर वापस शिफ़्ट हो जाएंगे।
हलका विधायक ने सदन में बताया था कि डेराबस्सी पंजाब का बहुत बड़ा हलका है जिसकी आबादी लगभग 10 से 12 लाख है। गांव जवाहरपुर में पंचायत से 6 एकड़, 7 कनाल और 13 मरला जमीन 5 करोड़ 28 लाख 83 हजार 333 रुपए में खरीदी गई है। रंधावा ने स्पष्ट किया कि यह भूमि सबडिवीजनल ज्युडिशियल कोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए ही गृह विभाग द्वारा खरीदी गई है। सरकार को जितना जल्दी हो सके, कोर्ट कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरु करवाने की कोशिश करनी चाहिए।
आज अपनी मांग पर सरकार की मोहर लगने पर खुशी जताते हुए हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वित्त मंत्री समेत पंजाब के मुख्यमंत्री और सरकार का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर के निर्माण से पहले उसकी साइट को लेकर भी तकनीकी माहिरों के साथ एक अहम बैठक की जाएगी ताकि कोर्ट परिसर का फायदा दशकों तक लोगों को मिलता रहे।