लुधियाना के बैंकिंग स्क्वायर कहलाने वाले फिरोज गांधी मार्केट की हालत इन दिनों बेहद खराब है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सामने बने रेस्टोरेंट्स की बैक साइड में कूड़ा-कचरा और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इस गंदगी के कारण यहां काम करने वालों के लिए गुजरना तक मुश्किल हो गया है।
फायर जोन पर कब्जा, खुले में फैलाई गंदगी
यह रास्ता फायर जोन के लिए आरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद रेस्टोरेंट मालिकों ने इस जगह पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने खुले में अपना सामान रखकर रास्ता बंद कर दिया है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि आसपास बदबू और गंदगी का माहौल बना हुआ है।
चूहों और मच्छरों का बढ़ा आतंक
गंदगी के कारण यहां चूहों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो जमीन में गड्ढे बनाकर उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
सीवरेज ओवरफ्लो और सफाई का अभाव
पिछले कई महीनों से यहां का सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे हर समय पानी और गंदगी जमा रहती है। बरसाती पानी की निकासी वाली जालियों की सफाई भी नहीं की जा रही, जिससे दुर्गंध और संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है।




