जीरकपुर 01 Nov : सनशाइन एन्क्लेव इलाके में बीती रात हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान राघव नरूला और सोहार्या के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें मोहाली के चीमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार घायल राघव नरूला निवासी फ्लैट नंबर 93-ए, सनशाइन एन्क्लेव ने शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और करीब दो-तीन साल से अबोहर, जिला फाजिल्का निवासी शिवा बड़वा को जानता है। राघव ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने दोस्त सोहार्या के साथ कार से देहरादून जा रहा था। रास्ते में पंचकूला के पास उनकी मुलाकात शिवा बड़वा से हुई। उसने उसे अपनी कार में बैठा लिया। राघव के अनुसार जब उसने शिवा से अपने पैसों की मांग की तो शिवा गाली-गलौज पर उतर आया।
छत लाइट पहुंचने पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई, जिसके बाद शिवा ने अपने दोस्तों कुणाल गल्होत्रा, सज्जू कुक्कड़ और 2-3 अज्ञात युवकों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर राघव और उसके साथी सोहार्या पर डंडों और घूंसों से हमला कर दिया। हमले में सोहार्या के बाएं हाथ और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं, जबकि राघव को भी चोट पहुंची।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए उनकी कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
जीरकपुर थाना पुलिस ने घायलों के बयान पर शिवा बड़वा, कुणाल गल्होत्रा और सज्जू कुक्कड़ के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और संपत्ति नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




