बरनाला में सड़क हादसे के चलते बस में सवार पंद्रह मुसाफिर हो गए जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरनाला 29 अप्रैल। यहां सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में बस में सवार पंद्रह मुसाफिर जख्मी हो गए। गंभीर जख्मी मुसाफिरों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। जानकारी के मुताबिक बरनाला से एक विशेष बस डेरा सिरसा जा रही थी। यह बस अनाज मंडी को बस स्टैंड से जोड़ने वाली सड़क पर बने एक गेट से जा टकरा गई। यह कम ऊंचाई वाला गेट कुछ दिन पहले बसों को अनाज मंडी की ओर जाने से रोकने के लिए बनाया गया था। बस के ड्राइवर ने गेट को देखने के बावजूद उसके अंदर से गुजरने की कोशिश की। इस हादसे से बस काफी डैमेज हो गई। मुसाफिरों ने भी ड्राइवर को टोका, लेकिन वह नहीं माना। हादसा होते ही जख्मी मुसाफिरों की चीख-पुकार मचते ही ड्राइवर बस छोड़कर मौके से भाग गया। मौके पर पहुंचे इलाका निवासियों ने पुलिस को बुलाया और तब जख्मी मुसाफिर अस्पताल भेजे गए।

———–

 

 

 

 

दलगत भावना से ऊपर उठने का समय: डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्र से पंजाब का हिस्सा सुरक्षित करने के लिए सामूहिक आवाज उठाने की अपील की — 4,740 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों में 25,000 से अधिक मरीजों का इलाज; किसी बड़ी बीमारी के फैलने की सूचना नहीं: डॉ. बलबीर सिंह

दलगत भावना से ऊपर उठने का समय: डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्र से पंजाब का हिस्सा सुरक्षित करने के लिए सामूहिक आवाज उठाने की अपील की — 4,740 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों में 25,000 से अधिक मरीजों का इलाज; किसी बड़ी बीमारी के फैलने की सूचना नहीं: डॉ. बलबीर सिंह