बिजली के तारों में स्पार्किंग से हादसा, सूचना देने के काफी देर बाद बंद की सप्लाई
लुधियाना 2 फरवरी। महानगर के न्यू सुंदर नगर इलाके में 33 फुटा रोड पर एक खिलौनों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। दुकान के बिल्कुल नजदीक बिजली की तारें गुजरती हैं। दुकानदार ने आशंका जताई कि तारों से स्पार्किंग होने के कारण दुकान में आग लगी।
हालांकि आग लगने का अभी असल कारण पता नहीं चल सका। इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। दुकानदार सुखविंदर सिंह के मुताबिक जब दुकान को आग लगी तो रात 2 बजे किसी राहगीर ने फोन करके उसे घटना की सूचना दी। जिस पर वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और शटर उठाया तो हर तरफ आग नजर आ रही थी। दुकान के बाहर जो बिजली की तारें हैं, उन्हीं में शार्ट सर्किट हुआ है। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दुकानदार का आरोप है कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पावरकाम कर्मचारियों से कहा भी कि दुकान में आग लगी हैं। बिजली सप्लाई बंद करे, लेकिन पावरकाम कर्मचारी ने 15- 20 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद की, तब तक आग हर तरफ फैल चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानों में भी फैलने का डर बन गया था। करीब 4 से 5 गाड़ियां पानी की आग बुझाने में लग गई। बिजली की तारों से लोग परेशान हैं। तारों के जाल हर तरफ फैले हैं, जिस कारण आए दिन शार्ट सर्किट होते रहते हैं।
————-