चंडीगढ़ : सैक्टर 22 की कमर्शिल बिल्डिंग में लगी भीषण आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऊपरी मंजिल पर था मेडिसन का काम, सारा सामान जलकर हो गया खाक

चंडीगढ़, 8 अप्रैल। सिटी ब्यूटीफुल में सैक्टर 22 स्थित एक कमर्शिय बिल्डिंग की पहली मंज़िल पर भीषण आग लगने से अफरातफरी मची रही। आग काफ़ी फैल जाने के बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इस अग्निकांड में ऊपरी मंजिल पर मेडिसन का काम था, उसका स्टॉक जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर सैक्टर 17 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं, हालांकि आग और बढ़ती गई। यह देख सैक्टर 32 से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची और काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पता चला है कि जहां आग लगी, वहां मेडिसिन का काम होता है।

बताते हैं कि फायर मशीन के ज़रिए एक टीम पहले पहली मंज़िल के पास गई। फिर वहां पर खिड़की का शीशा तोड़ा, ताकि अंदर जाने का रास्ता बनाया जा सके। उसके बाद वहां से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। अंदर आग काफ़ी ज़्यादा फैल चुकी थी, और भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आसपास के एरिया को रस्सी लगाकर बंद कर दिया गया, ताकि कोई आगे ना आ सके।

—————

Leave a Comment