watch-tv

फिक्की ने ब्रेस्ट कैंसर पर किया कार्यक्रम आयोजित,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्ट्रेस चौधरी ने कहा इस घातक बीमारी से लड़े, बच्चों को न भेजे विदेश

लुधियाना 25 मई। फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की और से ब्रेस्ट कैंसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन चेयरपर्सन अंकिता घई की अध्यक्षता में किया। यह कार्यक्रम द बैलेंसिंग एक्ट थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी मुख्य रुप से पहुंची। इस दौरान महिला चौधरी ने कैंसर की बीमारी और अपने बॉलीवुड करियर के बारे में भी बातें सांझी की। इस दौरान चौधरी ने फिक्की फ्लो सदस्याओं के साथ अपने मशहूर गीत ये दुनिया इक दुल्हन-दुल्हन के माथे की बिंदिया पर डांस भी किया। कैंसर की बीमारी पर जीत हासिल करने वाली महिमा चौधरी ने कहा कि इस बीमारी से डरे नहीं, बल्कि इससे लड़े। क्योंकि जब आप डरोगें, तो बीमारी उतनी ही आप पर हावी होगी। ऐसे में इसे अपने ऊपर हावी न होने दें और लड़कर जीत हासिल करें। चौधरी ने कहा कि कैंसर के बाद उन्हें लगा कि शायद उनका फिल्मी करियर खत्म हो चुका है। लेकिन इस बुरे समय में उनका कई लोगों ने साथ दिया, जिसके बाद वह कैंसर जैसी घातक बीमारी को हरा सकी। जिसके बाद अब वह दोबारा बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है। चौधरी ने कहा कि जल्द उनकी कई फिल्में पर्दे पर आने वाली है।

 

 

वहीं महिला चौधरी ने महिलाओं को कहा कि वह अपने बच्चों को विदेशों में न भेजें, न ही उन्हें विदेश भेजने संबंधी बात करें। भारत नंबर वन है, इस लिए यहीं रहकर बच्चों को आगे बढ़ाए। जिससे उनकी भी तरक्की होगी और देश भी आगे बढ़ सकेगा।

Leave a Comment