राइटर स्वाति मुंजाल और डॉ.प्रभलीन के सम्मानमें लॉन्च ‘द थैरेपी बुक क्लब’ एक शानदार पहल
लुधियाना 1 सितंबर। अपनी विभिन्न गतिविधियों से अलग पहचान रखने वाली संस्था फिक्की-फ़्लो के लुधियाना चैप्टर ने एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया है। संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती अनामिका घई के कुशल नेतृत्व में बोगेनविलिया कैफे में फ़्लो बुक क्लब के तौर पर ‘द थेरेपी बुक क्लब’ लॉन्च किया गया। इस प्रतिष्ठित संस्था की प्रतिनिधियों ने बताया कि इस बुक क्लब को लॉन्च करने का मकसद प्रतिभावान महिलाओं को सशक्त बनाना है। यह संस्था की चेयरपर्सन का नॉलेज-विजन है। इस बुक-क्लब को स्थानीय लेखिका श्रीमती स्वाति मुंजाल और डॉ. प्रभलीन के सम्मान में स्थापित किया गया। इसका शुभारंभ साहित्यिक परिदृश्य में एक रोमांचक विकास का प्रतिनिधित्व करता है। यहां उल्लेखनीय है कि शौकीन पाठक डॉ. प्रभलीन को शब्दों का शौक है। वह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, लुधियाना में अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर हैं। साथ ही लेखन और संगीत उनके शौक में शामिल हैं। श्रीमती स्वाति मुंजाल एक व्यवसाय प्रबंधन स्नातक हैं। उनका विवाह लुधियाना के प्रतिष्ठित उद्यमी परिवार में हुआ है। दो बच्चों की मां, एक प्यारी पत्नी और गृहिणी होने के साथ उनको अपने विचार कविताओं के रूप में लिखना पसंद हैं। उनकी पुस्तक का शीर्षक ‘प्यार और सकारात्मकता से भरे चम्मच’ है। संस्था की प्रतिनिधियों के अनुसार फिक्की बुक क्लब का प्राथमिक उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों में पढ़ने के प्रति प्रेम को फिर से जगाना है। एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां व्यक्ति अपनी पसंदीदा पुस्तकों पर चर्चा करने के साथ अंतर्दृष्टि साझा करे और सार्थक बातचीत में शामिल हो सके। फिक्की बुक क्लब का शुभारंभ एक सराहनीय पहल है। जो तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में पढ़ने के महत्व को दर्शाता है।
————-