भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे के बीच चलेंगी तीनों स्पेशल ट्रेनें
हरियाणा 30 अक्टूबर। रेल मंत्रालय ने फेस्टिवल-सीजन के मद्देनजर हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। जो भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे के बीच चलेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। स्पेशल ट्रेन संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर के बीच 30 ट्रिप लगाएगी। जो जयपुर से 7 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734 1 से 30 नवंबर तक भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को 14 ट्रिप करेगी। जो रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को 14 ट्रिप करेगी। जो रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
जबकि गाड़ी संख्या 04723, हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर को 1 ट्रिप करेगी। जो हिसार से रविवार को 5.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724, पुणे-हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को (1 ट्रिप करेगी। जो पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी।
———–