ओटीएस स्कीम के तहत देनी होगी फीस, बाद में होगी एडजस्ट, 60 दिन में मिलेगा जवाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 23 सितंबर। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड की और से ओटीएस स्कीम संबंधी एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें इस स्कीम का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कई तरीके के नियम बताए गए हैं। जिस संबंधी कारोबारी राहुल आहूजा ने बताया कि ओटीएस स्कीम के तहत पेमेंट जमा कराने के लिए उपभोक्ता को फॉर्म के साथ फीस भी जमा करवानी होगी। जिसमें कमर्शियल के लिए 5 हजार रुपए और नॉन कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 2 हजार रुपए फीस रखी गई है। लेकिन यह फीस बाद में कुल पेमेंट में एडजस्ट कर दी जाएगी। वहीं इसी के साथ साथ 60 दिन के अंदर अंदर उपभोक्ता को पीएसपीसीएल की और से जवाब दिया जाएगा। जिसमें बताया जाएगा कि उनकी कितनी पेमेंट पेडिंग है और कितनी जमा करवाई जानी है। राहुल आहूजा ने बताया कि वहीं डिफाल्टर हो चुके उपभोक्ताओं को पीएसपीसीएल की और से हर 15 दिन बाद नोटिस भेजकर ओटीएस स्कीम संबंधी बताया जाएगा। यह प्रोसेस पूरे तीन महीने चलेगा। इस नोटिस में उपभोक्ता को ओटीएस का फायदा लेने और अन्य जरुरी जानकारियां भी दी जाएगी।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान