गणतंत्र दिवस पर फेडरेशन इंदौर कार्यालय पर झंडावंदन संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंदौर 26 Jan :  देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) कार्यालय ऊर्जा परिसर इंदौर पर झोनल सेक्रेटरी एन के यादव द्वारा परंपरानुसार तिरंगा फहराकर झंडावंदन संपन्न किया गया। इस मौके पर रीजनल सेक्रेटरी संजय सकरगाये का आजाद पेढ़ी का संचालक चुने जाने पर बधाईयां दी एवं फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। झंडावंदन कार्यक्रम में सभी ने गणतंत्र दिवस की एक-दूसरे को बधाईयां व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मदन वर्मा माणिक (कवि एवं लेखक) तथा फेडरेशन के प्रवक्ता, जेएल जोशी, जीएल मैनारिया, सुशील मिश्रा, आत्माराम खरेड़िया, यूएस राजपूत, भूषण हार्डिया, भूषण अत्रे, मानस चौरसिया, जनेश्वर अहिरवार, अवधेश शर्मा, किशोर सोनी, राजू काले, जीपी गुप्ता, मदनलाल बौरासी, सुरेश सोलंकी, प्रदीप द्विवेदी व अन्य साथीगण शामिल

Leave a Comment