watch-tv

बेखौफ अपराधी : करनाल में व्यापारी के घर डकैती, बुजुर्ग दंपती को बंधक बना पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कैश-जेवरात ले गए बदमाश, बंधक दंपति ने हाथ-पैर खोल पड़ोसियों को बुलाया

करनाल 7 जनवरी। यहां बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपति को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधकर उनको पीटा। फिर सोने-चांदी, नकदी और डायमंड के जेवरात समेटकर ले गए।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग ने किसी तरह से खुद को खोला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। करनाल की गीता कालोनी में 52 वर्षीय व्यापारी संदीप गोयल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है। इनके बेटे दूसरे शहरों में रहते है। पीड़ित संदीप का डेयरी प्रोडक्ट का काम है और पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है।

बताते हैं कि सोमवार को आधी रात के बाद 10-12 बदमाश घर के अंदर घुसे। हालांकि दरवाजों में हरकत की आवाज से संदीप की आंखे खुल गई थी। इससे पहले वे कुछ कर पाते, करीब पांच बदमाश अंदर घुसे और उनको और उनकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। उनके साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। जिसके बाद पीड़ित के दोनों हाथ बांधे और मुंह पर भी पट्टी बांध दी। सुबह 4 बजे तक बदमाशों ने घर का एक-एक कोना छान मारा। घर में जो लाखों की नकदी और सोने चांदी के आभूषण थे, वो सब अपने साथ लेकर चले गए। बदमाशों ने उन्हें ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।

पीड़ित संदीप ने बताया कि एक मुख्य बदमाश उसके पास ही बैठा हुआ था, जो बदमाशों को डायरेक्शन दे रहा था। साथ ही मेरे साथ मारपीट करके लॉकर और अन्य जगहों के बारे में पूछ रहा था। जहां पर कैश और गहने रखे हुए थे। घर में तीन कमरे है और बदमाशों ने एक-एक चीज को खंगाला। जिसके अंदर से लाखों की नकदी और गहने ले गए। कुछ बदमाश छत और कुछ बाहर थे।

दंपति इस दौरान बंधक रहे। पीछे के दरवाजे से बदमाश निकल गए। पीड़ित के रिश्तेदारों ने रोष जताया कि कभी यह सीएम सिटी थी। सीएम सिटी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन अब यह सीएम सिटी नहीं है और सुरक्षित भी नहीं है। यहां पर दिनदहाड़े वारदातें होती है। ​​​​​​​डकैती की वारदात की सूचना के बाद करनाल पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं।

———-

Leave a Comment