डंक की दहशत : चंडीगढ़ में डेंगू मरीज हो गए 200 से ज्यादा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेहत महकमे में खलबली, ब्लड डोनेट कर रहे वालंटियर्स

चंडीगढ़ 7 नवंबर। सफाई के लिए भी खास पहचान रखने वाले सिटी ब्यूटीफुल में डेंगू का प्रकोप जारी है। इस बीमारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।जानकारी के मुताबिक राजधानी चंडीगढ़ में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर यहां 200 के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर चिंतित है कि नवंबर के दौरान डेंगू सीजन चरम पर होता है। जीएमएसएच-16 में इस समय रोजाना करीब 70 मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें बुखार और डेंगू के मरीज शामिल हैं। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. सुमन सिंह के मुताबिक डेंगू और वायरल फीवर के लक्षण समान होते हैं। इसके चलते प्लेटलेट्स का गिरना आम बात है।

दूसरी तरफ, प्लेटलेट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पुलिस विभाग और रेगुलर वॉलंटियर्स की मदद से हर रोज 15-20 ब्लड डोनर्स की सहायता ली जा रही है। वहीं, जीएमएसएच-16 के ब्लड बैंक में पूरी तैयारियां की गई हैं। वहां तीन सेपरेटर मशीनें उपलब्ध हैं, जिनसे डोनर्स के प्लेटलेट्स मरीजों को दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अस्पताल ने एनजीओ और वालंटियर की एक लिस्ट तैयार कर रखी है। ताकि आपात स्थिति में तुरंत प्लेटलेट्स उपलब्ध हो सके। पिछले वर्ष डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन देखने को मिला था, जिसमें कुछ मरीजों को कम प्लेटलेट्स के चलते भर्ती करना पड़ा था।

————