लुधियाना 7 सितंबर। नगर निगम की और से मंगलवार को एफएंडसीसी की मीटिंग की जा रही है। चर्चा है कि इस दौरान बाढ़ की आड़ में कई करोड़ों रुपए के टेंडरों के प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा है। जिन्हें मंजूरी मिल सकती है। इस मीटिंग में सीवरेज मेंटेनन्स, वाटर सप्लाई के टेंडर अप्रूवल के लिए लाए जा सकते हैं। हालांकि पहले ही शहर में चर्चा छिड़ गई थी कि अब बाढ़ की आड़ में बड़े-बड़े टेंडर लगेगें और एमरजेंसी फंड के नाम पर बिल पास करवाए जाएंगे। वहीं इस मीटिंग में एक विधायक के रिश्तेदार को निगम खाते से सैलरी देने का मामले भी लाया जा सकता है। इसके अलावा शहर के अन्य डेवलपमेंट वर्क को लेकर भी मीटिंग में टेंडर लाकर चर्चा की जा सकती है।
बाहरी कांट्रेक्टर्स को मिल सकते हैं टेंडर
वहीं चर्चा है कि अब इन बड़े कांट्रेक्ट के लिए बाहरी कांट्रेक्टर्स को लाया जा सकता है। जिसके चलते शहर के छोटे ठेकेदारों को साइड़ पर कर दिया जाएगा। वहीं किसी बड़ी कंपनी को इसका टेंडर दिया जा सकता है। अब देखना होगा कि आखिर इतने करोड़ों रुपए खर्च करके भी शहर का स्वच्छता वापिस आ सकेगी या नहीं।
करीब 50 करोड़ का लगेगा सीवरेज मेंटेनन्स का टेंडर
इस एफएंडसीसी की मीटिंग में सिर्फ सीवरेज मेंटेनन्स का टेंडर ही 50 करोड़ रुपए का लगेगा। इस टेंडर के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक निगम ओएंडएम सेल ब्रांच का कहना है कि शहर में 95 वॉर्ड है। लेकिन इन वॉर्डों में कुछ इलाके स्लम है। लेकिन ओएंडएम सेल में स्टॉफ की कमी है। जिसके चलते लोगों की सीवरेज लाइनों की शिकायतों का हल करने के लिए समस्या आ रही है। जिसके चलते 26 वॉर्डों में सीवरेज लाइन के लिए दो साल के लिए मेटेंनन्स का तख्मीना तैयार किया गया है। जिसमें स्टॉफ, लेबर, सीवरेज लाइन ऑपरेशन औ मेटेंनन्स के लिए करीब 50 करोड़ का टेंडर तैयार किया गया है। ओएंडएम सेल ने इस प्रस्ताव में यह भी दावा किया कि इस टेंडर के पास होने पर 26 वॉर्डों में तैनात विभागों के मुलाजिमों को दूसरे वॉर्डों में काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
साढ़े 14 करोड़ का होगा वाटर सप्लाई टेंडर
जानकारी के अनुसार इस एफएंडसीसी की मीटिंग में साढ़े 14 करोड़ के वाटर सप्लाई टेंडर का भी प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसमें पानी सप्लाई के लिए मेटेंनन्स, स्टॉफ, लेबर, ट्यूबवेल ऑपरेशन, कलोरीनेशन व पानी की लाइनों की मेटेंनन्स करने के लिए कुल साढ़े 14 करोड़ का टेंडर बनाया जाएगा। यह टेंडर तीन साल के लिए अलॉट होगा।
—