watch-tv

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर रहे, मांगें पूरी ना होने से खफा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दी चेतावनी, ओपीडी पूरी तरह बंद करेंगे, अगर जल्द मांगें पूरी नहीं कीं सरकार ने

फाजिल्का 11 सितंबर। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर बुधवार को उनकी हड़ताल का तीसरा दिन था l

हड़ताली डॉक्टरों ने बताया कि वह राज्य स्तरीय बैठक भी करने वाले हैं l अगर इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो वीरवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी l जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी l हड़ताल के दौरान धरने पर बैठे सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोहित गोयल भी मौजूद रहे।

डॉ.गोयल ने बताया कि डॉक्टर लगातार अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं l इसके बावजूद सरकार ने अब तक उनसे कोई भी बातचीत नहीं की l यही वजह है कि डॉक्टरों ने राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है l तीसरे दिन अगर बैठक में कोई परिणाम नहीं निकला तो डॉक्टर अब 3 घंटे दी जा रही ओपीडी सेवाएं भी बंद कर देंगे l इस दौरान मरीज को होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी सरकार की होगी l

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा, प्रमोशन और खाली पदों को भरा जाए l डॉक्टरों को अब पैरामेडिकल एसोसिएशन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है l जबकि अस्पताल में आने वाले लोग भी डॉक्टरों का सहयोग कर रहे हैं l

————–

 

Leave a Comment