जगराओं 22 अप्रैल। जगराओं में सोमवार को बाप-बेटे ने युवक पर 200 रुपए चुराने का आरोप लगाकर उसके चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। पैसों को लेकर दोनों पक्ष का रविवार रात को इनका झगड़ा भी हुआ था। मृतक की पहचान शमशेर सिंह उर्फ लक्की जट्ट निवासी शनि मंदिर डिस्पोजल रोड जगराओं के रूप में हुई है। वह लगातार इनकार कर रहा था कि उसने किसी के रुपए नहीं लिए। इसके बाद भी आरोपी बाप-बेटे ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना सिटी के इंचार्ज सुरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच को लेकर CCTV कैमरे खंगाल रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद रहे लोगों के अनुसार, रविवार देर रात को दाना मंडी में कुछ लोग ताश खेल रहे थे। इसी दौरान बलराम उर्फ पंडित और लविश कुमार ने शमशेर पर आरोप लगाया कि उसने 200 रुपए लिए हैं। उन्होंने शमशेर सिंह को पीटने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उन्हें रोक दिया।
ताश खेलते हुए किया हमला
इसके बाद सब लोग अपने-अपने घर चले गए। सोमवार सुबह फिर शमशेर फिर से दाना मंडी पहुंचा। कुछ काम न होने के कारण वह सुबह करीब 10 बजे ताश खेल रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शमशेर से बहस शुरू कर दी और उससे रात वाले 200 रुपए मांगने लगे। शमशेर अब भी इनकार ही कर रहा था कि आरोपियों में से एक ने उस पर रॉड से वार किया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उसके रॉड के वार को रोक किया। फिर काफी हाथापाई हुई। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने शमशेर को चाकू मार दिया।