watch-tv

फतेहगढ़ साहिब : सेहत मंत्री डॉ.बलबीर ने हिदायतें दीं डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के संबंध में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेहत मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा इलजाम कि अब सेंटर ने पंजाब में दवाओं की सप्लाई रोकी

फतेहगढ़ साहिब 11 जुलाई। वीरवार को सूबे के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बरसात के दिनों में डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय बैठक में जरुरी हिदायतें दीं।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए सेहत मंत्री डॉ.बलबीर ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में हेपेटाइटिस-सी की दवा मुहैया ना हो पाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। जिस तरह पहले टीबी की दवा केंद्र की तरफ से रोकी गई थी, वैसे ही हेपेटाइटिस-सी दवा की सप्लाई भी रोकी गई है। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से ऐसी दवाओं को जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में शामिल कर इनकी खरीद की जा रही है। जल्द ही दवा मिलेगी और जिला और सब डिवीजन स्तर समेत हर प्लेटफार्म पर मरीजों को उपलब्ध होगी।
सेहत मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास, सेहत, स्थानीय निकाय विभाग और वाटर सप्लाई विभाग सभी मिलकर काम करेंगे। बरसात के दिनों में मच्छर का लारवा ज्यादा पैदा होता है। इसे रोकने के लिए आशा वर्करों व स्कूली बच्चों की मदद ली जाएगी। जो भी स्कूली बच्चा और आशा वर्कर लार्वा ढूंढेंगे, उन्हें इनाम दिया जाएगा। हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जाएगा। इस बार सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। ताकि बीमारियों को रोका जा सकें।
नशे के आदी युवकों को बनाएंगे आत्मनिर्भर : सेहत मंत्री ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने पर जोर देते कहा कि जो युवक नशा करने के आदी हैं और किसी प्रकार की ड्रग सप्लाई नहीं करते, उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किए जाएंगे। ऐसे युवकों को तलाश कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम सिखाया जाएगा। लोन दिलाकर काम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए सभी सरकार का साथ दें। रिटायर फौजी, पुलिस कर्मी और मीडिया कर्मी सरकार को उन इलाकों की सूचना दें, जहां पर नशे ने बर्बादी की है। सरकार तुरंत एक्शन लेगी और सूचना देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
फरिश्ता स्कीम होगी प्रमोट : सड़क हादसों के घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने के मकसद से पंजाब सरकार द्वारा चलाई फरिश्ता स्कीम की असफलता पर सेहत मंत्री ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते यह स्कीम को पूरी तरह से प्रमोट नहीं किया जा सका। अब इसे पूरी तरह से लागू करेंगे। हर लेवल पर प्रमोशन करेंगे। इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे।
फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा को लेकर सेहत मंत्री ने मजबूरी जताई कि स्टाफ की कमी है। वेंटिलेटर से पहले स्टाफ जरूरी है। इसके लिए जल्द ही पंजाब में करीब 500 नए डॉक्टर भर्ती किए जा रहे हैं। इन्हें ट्रेनिंग देने के बाद सभी सुविधाएं अस्पतालों में प्रदान कराई जाएंगी। उन्होंने सरकारी नशा मुक्ति केंद्र का दौरा करके वहां इलाज करवा रहे युवकों से बातचीत भी की।
———–

Leave a Comment