फैशन लवर्स ने साल्ट अटायर में जाने फैशन के नए ट्रेंड्स 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 06 Aug : जैसे जैसे फैशन का दौर बदल रहा है,वैसे वैसे महिलाओ की पसंद भी बदलती जा रही है।फैशन स्टाइलिश लुक के मामले में आज की महिला किसी से पीछे नहीं रहना चाहती,है तरह के फैशन अपनाने को तैयार रहती है।इसी की अवॉर्नेस देने के लिए एक फैशन इनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन पखोवाल रोड स्तिथ साल्ट अटायर पर किया गया।इस फैशन इनफ्लुएंसर्स मीट में फैशन लवर्स ने इसमें हिस्सा लिया।उनके द्वारा कलरफुल वियर से लेकर फॉर्मल वियर वेस्टर्न पार्टी वियर लेटेस्ट ड्रेसेस पर डिस्कशन किया।उनके द्वारा फैशन को लेकर अलग अलग टिप्स भी दिए गए।इसके साथ इनफ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स ने कई तरह के सुझाव भी दिए।उनके द्वारा साल्ट अटायर में ड्रेसेस को वेयर किया और जमकर शॉपिंग की।इस इनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन श्रुति भाटिया द्वारा किया गया।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*