फैशन इनफ्लूनर्स शाईना कोठरी और जानवी बेक्टर ने लक्स एलीट मीडिया की शुरुवात की।  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 May :  पक्खोवाल रोड स्थित एक रेस्तरां में फैशन इनफ्लूनर्स शाईना कोठारी और जानवी बेक्टर ने एक इवेंट का आयोजन किया जिसमे उन्होंने लक्स एलीट मीडिया की शुरुवात की।इस इवेंट में शहर के प्रमुख ब्लॉगर्स, इनफ्लुएंसर्स और फैशन डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया।इसके साथ साथ इवेंट में फेमस बॉलीवुड डिजाइनर ऋषि और विभूति ने अपनी समर कलेक्शन पेश की।इस दौरान आए हुए इनफ्लुएंसर्स ने नए नए ट्रेंड्स के बारे में एक दूसरे के साथ अपने व्यूज सांझे किए।इसके साथ शाईना कोठरी ने कहा कि कैसे हम लक्स एलीट मीडिया के थ्रू नए फैशन ट्रेंड्स की जानकारी ले सकते है।उसके बारे में बताया।उन्होंने कहा कि हमारा मैन मोटिव है लुधियानवियो को नए नए फैशन के टेंड्स से जोड़े रखना।

 

 

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री