watch-tv

मोहाली : सोमवार को एयरपोर्ट रोड पर रोष प्रदर्शन करेंगे किसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसानों का ऐलान, रेलवे पुल पर ट्रैफिक रोकेंगे, पंजाब में छात्रों की परीक्षा टली, हालांकि इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू

मोहाली 29 दिसबंर। यहां सोमवार 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल मोहाली में सुबह 7 बजे से एयरपोर्ट पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के साथ लगते रेलवे पुल के पास किसान नेता, सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियां के लोग जुटेंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी वहां से गुजरने वाले हाईवे को बंद रखेंगे।

जानकारी के मुताबिकल वहीं प्रदर्शनकारी रेलवे लाइन को भी रोकेंगे। इसके लिए किसान नेता तेजबीर सिंह खुद मोहाली पहुंचे हुए थे। उन्होंने बंद की कामयाबी को लेकर स्ट्रेटजी बनाई है। साथ ही लोगों से भी सहयोग की अपील की है। इस जगह को पंजाब बंद में होने वाले प्रदर्शन के लिए चुने जाने के पीछे भी काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि यहां से जो रेल लाइन जाती है, वह हिमाचल और पंजाब के लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को जोड़ती है। वहीं, इसी रोड से होकर आगे एयरपोर्ट और पटियाला की तरफ रास्ता जाता है। हालांकि अन्य जगह पर भी इस तरह प्रदर्शन तय हैं। व्यापार मंडल और अन्य सारी एजेंसियां इस संघर्ष को सर्थन कर चुकी है।

किसान नेताओं ने पहले साफ किया है कि इमरजेंसी सेवाओं को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। एम्बुलेंस, फायर सर्विस या किसी की एयरपोर्ट से फ्लाइट है तो उन्हें जाने दिया जाएगा। इस तरह अगर किसी का एग्जाम है, तो उन्हें भी नहीं रोका जाएगा। वालंटियरों काे पहले ही इस बारे गाइड किया गया है। हालांकि इलाके की सभी यूनिवर्सिटी ने पहले ही सबने 30 दिसंबर को होने वाले पेपर स्थगित कर दिए हैं। पीयू द्वारा 30 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 31 दिसंबर दिन मंगलवार को ली जाएगी।

————-

Leave a Comment