watch-tv

किसानों को मिलेगी रात में भी बिजली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, लखनउ, 14 नवम्बर । लखनऊ दौरे पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास के क्षेत्रों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कार्यों की प्रगति जानी इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठक में विभिन्न निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने अपने निर्देशों में कहा कि कृषक फीडरों के क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने और किसानों को रात में भी सिंगल फेज बिजली दी जाये।

केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास के क्रियान्वयन में सहयोग का भी पूरा आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर 31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगा दिए जाए..विद्युत चोरी रोकने और लोड जानने के लिए फीडर सहित ट्रांसफार्मर में भी मीटर लगाए जाने के उन्होंने निर्देश दिए। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।

नगरीय निकायों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण में सावधानी बरतें। एनयूएलएम लाभार्थियों के जीवन स्तर को सुधरने और उनकी आमदनी बढ़ाने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए गए।

Leave a Comment