राजनाथ का विरोध करने पहुंचे किसान भीषण गर्मी में रोके जाने से खूब भड़के

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बुजुर्ग किसान ने किया सवाल, हम तो शांतिपर्वक अपने सवालों का जवाब मांगने आए, क्यों रोका

खन्ना/यूटर्न/26 मई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को यहां चुनावी रैली करने पहुंचे थे। उन्होंने श्री फतेहगढ़ साहिब के बीजेपी प्रत्याशी गेजाराम वाल्मीकि के हक में वोट मांगे। इसी दौरान अपनी मांगों को लेकर आंदोलित किसान भी रैली स्थल तक रोष मार्च मार्च निकालते हुए पहुंचे।
वहां तैनात पुलिस फोर्स ने किसानों को रैली स्थल से पहले ही रोक लिया। भीषण गर्मी में किसानों के साथ मौजूद बुजुर्गों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारु है। किसान सिर्फ अपने सवालों का जवाब शांतिपूर्वक मांगने के लिए आए थे। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलित किसानों को इस तरह रोकने का तरीका पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।
——–

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी