जिला कृषि अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
जनहितैषी, 21 नवम्बर, लखनउ/बांदा। बांदा विकास भवन सभागार में आयोजित किसान पंचायत में बैठे किसानों और कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम के बीच हंगामा मंच गया। मुख्य विकास अधिकारी व कृषि निदेशक सहित सभी लोगों की मौजूदगी में किसानों ने नकली खाद व खाद माफियाओं पर कार्यवाही की जगह उनका सहयोग करने जैसे गंभीर आरोप कृषि अधिकारी पर मढ़ दिये।
बांदा जिला प्रशासन और किसानों के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत समय समय पर होती रहती है।आज उसी क्रम में विकास भवन सभागार में आयोजित किसान पंचायत में उपस्थित कृषि विभाग व अन्य अधिकारियों के सामने खाद की उपलब्धता और बीज सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा चल ही रही थी तभी किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी व मंडलीय कृषि अधिकारी के सामने नकली खाद के मुद्दे पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद माफियाओं का पक्ष लेने से नाराज़ किसानों ने बैठक पर ही हंगामा खड़ा कर दिया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने किसानों को समझाते हुए जिलाधिकारी से बात कर इस पूरे मामले पर जांच कर कार्यवाही की बात कही।
किसानों ने कृषि अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओरन में नकली खाद पर पिछले दिनों की गई कार्यवाही पर एफआईआर दर्ज न करवाने और सील दुकानों की चाभियां अपने पास रखने का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि ओरन में जहां पर नकली खाद और खाद बनाने का सामान बरामद हुआ उसकी कृषि विभाग में चौहद्दी भी नहीं दर्ज है फिर कैसे बिना एफआईआर दर्ज कराये चाभियां थाने की जगह अपने पास रख लिया गया।