हंस गए थे गांव माड़ी मुस्तफा में चुनाव
प्रचार करने, उन्हें काले झंडे दिखाए गए
लुधियाना 20 अप्रैल। आंदोलित किसान संगठनों की एकजुटता के चलते पूरे पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को मोगा के गांव माड़ी मुस्तफा पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस का विरोध किया गया। किसानों ने उनको रास्ते में खड़े होकर काले झंडे दिखाते हुए बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।
यहां हंस का विरोध भारती किसान यूनियन एकता उग्रहा की अगुवाई में बड़ी तादाद में जुटे किसानों ने किया। इस मौके पर किसान नेता बलविंदर सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से लगातार बीजेपी का विरोध किया जा रहा है। केंद्र सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है। शंभू बार्डर पर सरकार के इशारे पर जो कुछ हुआ, वह निंदनीय है। सभी किसानों की ओर से बीजेपी का बायकाट किया गया है।
वह चेतावनी देते बोले कि भाजपा के उम्मीदवारों को इसी तरह से विरोध किया जाएगा। आज भारती किसान यूनियन एकता उग्रहा की और से माड़ी मुस्तफा में हंस राज हंस का काले झंडे दिखाकर विरोध किया है और आगे भी ऐसे ही होता रहेगा।
———–