बिट्‌टू का किसानों ने किया गांव में विरोध, चुनावी पंडाल छोड़ भाजपा टीम भाग आई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना लोस सीट पर भी बीजेपी  को कर रहे आंदोलित किसान घेराव करके परेशान

लुधियाना 16 मई। आंदोलित किसानों का एक वर्ग पंजाब-हरियाणा के बॉर्डरों पर डटे हैं और उनके साथ दोनों राज्यों में बीजेपी का घेराव करने की मुहिम चला रहे हैं। इसी अभियान के दौरान लोकसभा सीट लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू भी उनकी नाराजगी का शिकार हो गए।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार लुधियाना-जालंधर हाइवे पर सतलुज दरिया के आसपास के गांवों में प्रचार करने गए थे। बताते हैं कि एक गांव में उनकी जनसभा का पंडाल लगा था। उसी दौरान किसान विरोध करने पहुंच गए। उनके तीखे तेवर भांपकर बीजेपी नेता और सिक्योरिटी ने पार्टी उम्मीदवार बिट्‌टू को घेरे में लेकर पांडाल छोड़ दिया।

इसी बीच कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर उनकी वीडियो भी बनाई। जिसमें बिट्‌टू-बीजेपी नेता कमोबेश भागते हुए कारों में सवार हो वहां से निकलते नजर आते हैं। जबकि तमाशबीन बच्चे भाग गए, भाग गए का शोर मचाते दिखे।

————

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी