किसान आंदोलन : रविवार तक टाला किसानों ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्र सरकार से बातचीत के दरवाजे खुल रखे गए हैं किसानों की ओेर से : पंधेर

पटियाला 7 दिसबंर। एमएसपी लागू करने और अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम रविवार तक टाल दिया है। साथ ही किसानों ने केंद्र सरकार को बातचीत का न्यौता दिया है।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं। अगर केंद्र सरकार बातचीत का न्योता देती है तो मांगों को हल करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है। दूसरी ओर किसान पंजाब में भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने का ऐलान कर चुके हैं। जबकि रविवार को एक बार फिर किसान दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे।

किसानों ने शुक्रवार को किया था कूच :

यहां गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़े किसान हरियाणा की सीमा में दाखिल नहीं हो पाए थे। हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर शंभू में हरियाणा पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था। इस दौरान पुलिस और किसानों में टकराव हुआ, जो कई घंटों तक चला। इस टकराव में पुलिस को मिर्ची स्प्रे और आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े, जिसमें 15 किसान घायल हो गए थे। जबकि 26 साल के एक किसान हरप्रीत सिंह की हालत नाजुक हो गई थी। वहीं हरियाणा पुलिस के छह जवान भी घायल हुए थे। फिलहाल शंभू बॉर्डर पर स्थिति सामान्य बनी हुई है। हालांकि हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं।

————

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा